November 28, 2022
चित्र प्रदर्शनी संविधान की आत्मा को प्रस्तुत करती है : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
वर्धा. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय एवं सामाजिक न्याय विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में सामाजिक न्याय भवन में संविधान विषय पर लगायी गयी प्रदर्शनी को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने रविवार, 27 नवंबर को भेंट दी. प्रदर्शनी को देखने के बाद अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी संविधान के विकास के साथ – साथ उसकी आत्मा समानता, स्वतंत्रता और बंधुता को प्रस्तुत करती है. इस प्रदर्शनी में प्रत्येक आयुवर्ग के नागरिकों के लिए कुछ न कुछ सीखने की सामग्री प्रदर्शित है. प्रो. शुक्ल ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे सभी को देखने की अपील भी की. क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी हंसराज राऊत ने प्रो. शुक्ल का स्मृति चिन्ह और संविधान पर लिखे ग्रंथ की प्रति प्रदान कर सम्मान किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बुद्धदास मिरगे, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संजय तिवारी प्रमुखता से उपस्थित थे. इस दौरान समता पर्व के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग की ओर से ‘संविधान’ विषय पर आयोजित वक्तृत्व स्पर्धा कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. शुक्ल ने संविधान की महत्ता को बताते हुए कहा कि महापुरुषों के सपनों को पूरा करने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण साबित होते हैं. उन्होंने बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक न्याय, समता और बंधुता के विचार- सिद्धांत को जीवन में अपनाने का आह्वान भी किया.