CAB पास होने के बाद भारत में शरण लिए इमरान के पूर्व विधायक ने कहा- भारत के लिए मेरी जान भी हाजिर

नई दिल्ली. हाल ही में देश की लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा (Rajyasabha) दोनों में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है. इसके चलते देश भर में पाक विस्थापित देश के शरणार्थियों में काफी खुशी का माहौल है. उनका मानना है कि अब वे भी भारत के नागरिक कहलाएंगे.

ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व विधायक बलदेव सिंह का भी मानना है. केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल के फैसले की तारीफ करते हुए बलदेव ने कहा है कि इसके लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करते हैं. पाकिस्तान छोड़कर आए बलदेव सिंह को भी अब भारत में नागरिकता मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है. 

सरकार के इस फैसले से बलदेव सिंह इतने ज्यादा खुश हैं कि उनका कहना है कि भारत भी उनका देश है. इसके लिए वो जान भी दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपना शरीर हिंदुस्तान को दान करते हैं. वो चाहते हैं कि उनके मरने के बाद उनका शरीर देश के काम आए. इसके लिए उन्होंने अपना शरीर एक मेडीकल इंस्टीट्यूट को दान भी कर दिया है.  बलदेव सिंह इस समय पंजाब के खन्ना में रह रहे हैं. इस समय वो जीवन-बसर के लिए मात्र 7 हजार रुपये की नौकरी करने को मजबूर हैं. वो कपड़े की दुकान पर काम करके दो वक्त की रोटी जुटा रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!