December 6, 2022
संभागीय पदाधिकारी सम्मान समारोह एवं इकाई का हुआ गठन
बिलासपुर. मां महामाया की नगरी रतनपुर में देशहा श्रीवास समाज के संभागीय नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं रतनपुर इकाई के पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास, संभागीय कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास संभागीय सह कोषाध्यक्ष बसंत श्रीवास, सह सचिव सुमित श्रीवास के आतिथ्य में रतनपुर इकाई का पुनर्गठन किया गया।
जिसमें भागवत श्रीवास (बाबा) को इकाई अध्यक्ष, दिनेश श्रीवास बाबा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सचिव उमेश श्रीवास, सह सचिव धर्मेंद्र श्रीवास, सह कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास बनाया गया है। महामाया नगरी रतनपुर में सर्वप्रथम मां महामाया के दर्शन पश्चात संकट मोचन बजरंगबली एवं भैरव बाबा के दर्शन उपरांत सामाजिक सम्मेलन का आयोजन रतनपुर में रखा गया था। कार्यक्रम में सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद श्रीवास गुरुजी ने किया। इस अवसर पर मालिक राम श्रीवास, शत्रुहन, द्वारिका, डॉ, राजू, दिलीप, भागवत, दिनेश, पप्पू, किशन, धर्मेंद्र, संतोष, राकेश, उमेश, गोवर्धन, राजेश, प्रमोद, सुनील, सरजू, अशोक, संदीप, विनोद, भोलेनाथ श्रीवास सहित समजिकजन उपस्थित थे।