कला संगम सांस्कृतिक मंच द्वारा सुनहरी यादे आज

बिलासपुर. कला संगम सांस्कृतिक मंच बिलासपुर द्वारा मंच के रजत जयंती वर्ष पर आज दिनांक 15 दिसम्बर रविवार को सुरमयी संगीत निशा सुनहरी यादे का कार्यक्रम राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रेस क्लब के सामने परिसर में सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया गया है। संगीत की इस महफिल में स्वर सम्राट स्व.मो. रफी जी अमर गायक स्व.किशोर कुमार जी, स्व.मुकेश जी, स्वर कोकिला लता मंगेश्कर जी आशा भोसले जी मन्ना डे आदि गायकों के सदाबहार नगमें मंच के गायक कलाकार एवं अंचल के उभरते गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुती दी जावेगी। मंच के संस्थापक आलेख वर्मा, अध्यक्ष गिरीश त्रिवेदी, संयोजक अब्दुल अलीम, दीपक जावलकर, योगेश त्रिवेदी, भूपेश वैष्णव, धनंजय अनुपम, ललित अग्रवाल, दीपक मिश्रा, जी उमा महेश, श्रुती नाईक, श्रीमती मंजू शर्मा, सायना, भास्कर शास्त्री, निधि पैगवार, सचिन पाण्डेय, राजेश गुप्ता, परमवीर मरहास, राजेश दुआ, पी रामा राव, भावेश त्रिवेदी, विरेन्द्र गहवई, राहुल सोनी, राजा सोनी, राज अमृतेश, धर्मेश, करूणा सूर्यवंशी, गणेश नामदेव, शेरू खान, महेश श्रीवास्तव, सुंदर श्रीवास्तव, राज यादव, राजेन्द्र केशरवानी, नवीन सोनी, महेन्द्र सोनी, सुशील पाण्डेय, गुड्डू भारत आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।