November 24, 2024

भानुप्रतापपुर का चुनाव परिणाम 2023 का आभास : कांग्रेस

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव 2023 के विधानसभा चुनाव की भनक है। 2023 के विधानसभा चुनाव में 11 महीने का समय बचा है ऐसे में भानुप्रतापपुर चुनाव परिणाम राज्य की जनता के मूड को समझने के लिए पर्याप्त है। जनता कांग्रेस सरकार के 4 साल के कामों, सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन से खुश है जनता 2023 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा था वह किया यही कारण है कि जनता ने लगातार पांचवा उपचुनाव जिताकर कांग्रेस को भरपूर आर्शिवाद दिया है। कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में किये गये अधिसंख्यक वायदे को पूरा कर जनता के भरोसे को जीता है। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र के 36 प्रमुख वायदों में से 30 से अधिक वायदों को पूरा कर चुकी है। चार साल के कार्यकाल में सरकार ने आधा समय कोरोना महामारी से निपटने में लगाया उसके बावजूद कांग्रेस सरकार की अपने वायदों को पूरा करने की प्रतिबद्धता ही है कि पांच साल के लिये किये गये 36 वायदों में 30 वायदों को सरकार ने पूरा कर दिखाया और अन्य महत्वपूर्ण वायदों को पूरा करने के लिये कार्यवाहियां शुरू की जा चुकी है। कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ किया, 2500 रू. में धान की खरीदी की गयी, किसानों का जल कर माफ किया गया, 5 डिसमिल से कम जमीनों की बंद रजिस्ट्री शुरू की गयी, लोहंडीगुड़ा में किसानों की जमीने वापस, राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान, मक्का, गन्ना, कोदो, दहलन उत्पादक किसानों को प्रतिवर्ष सहायता, भूमिहीन कृषि मजदूरों की आय सुनिश्चित करने न्याय योजना शुरू, तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय बढ़ाया, युवाओं को सरकारी नौकरी के द्वारा खोले गये शिक्षकों प्राध्यापकों सहित विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती शुरू, आउट सोर्सिंग बंद किया गया, गोधन न्याय योजना से गोवंश संरक्षण, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सिंचाई के साधन सुदृढ़ करने का काम, बस्तर में बायोटेक किसान हब की स्थापना, डेयरी विकास के मद में 530 डेयरी स्थापित, कृषक जीवन ज्योति में निःशुल्क विद्युत 5 हार्स पावर तक, 7 से बढ़ाकर 31 लघु वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी, जनजाति विकास के लिये पृथक सचिवालय स्थापित, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की स्थापना, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत 20 लाख तक इलाज की सुविधा, गांव, मोहल्लों, शहरी स्लम में घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का वायदा पूरा, आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन रसोईयों के वेतन में वृद्धि का वायदा पूरा, औद्योगिक विकास के वायदे को पूरा करने भूमि की दरों में 30 प्रतिशत की कमी सिंगल विंडों की स्थापना की गयी, 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया गया, शिक्षाकर्मियों का 2 वर्ष पूर्ण होने पर संविलियन किया गया। इन कार्यों से जनता का भरोसा कांग्रेस के प्रति और बढ़ा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती और कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों का मुकाबला करने के लिये भाजपा के पास न कोई मुद्दा है और न ही नेतृत्व यही कारण है नेतृत्व बदलने के तमाम प्रयोगो के बावजूद भाजपा असफल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भानुप्रतापपुर के परिणाम को षड़यंत्र बताकर रमन जनमत का अपमान कर रहे
Next post भाजपा नेता का राज्यपाल से मिलकर आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने की मांग करने से भाजपा का आरक्षण विरोधी चरित्र सामने आया
error: Content is protected !!