November 21, 2024

कांग्रेस प्रवेश जिला काग्रेस कमेटी के अनुशंसा सहमति अनिवार्य

रायपुर. जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की मासिक समीक्षा बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में जिला अध्यक्ष उधो वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में धान खरीदी जो कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है,जिसकी खरीदी सभी धान खरीदी केंद्रों मे जोर शोर से चल रहा है। उसमे जिला एवं ब्लाक स्तर के निगरानी समिति के सदस्य सतत खरीदी केंद्र मे जाकर किसानों को मदद करे एवं मुख्यमंत्री के अपील पैरादान को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक गांव मे किसानों एवं गौठान समिति के अध्यक्ष से मिलकर अधिक से अधिक पैरादान करने पर जोर दिया भारत जोड़ो यात्रा को प्रत्येक बूथ पर करने जोर दिया गया। कांग्रेस प्रवेश के लिये जिला कांग्रेस कमेटी की सहमति से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेंद्र साहू ने सभी पदाधिकारी को भाजपा के भ्रामक प्रचार का मुंह-तोड़ जवाब देने की बात कही,पद यात्रा को घर-घर पहुंच कर राहुल गांधी का उद्देश्य बताने के अपील की जनक राम वर्मा पूर्व विधायक बलौदाबाजार ने सभी को एकजुट होकर राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम मे ब्लाक अध्यक्षगण एवं मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण अपनी गतिवीधीयो से अवगत कराया । कार्यक्रम मे पप्पु राजेंद्र बंजारे ब्लांक अध्यक्ष गण गिरधारी साहु,विद्याभुषण सोनवानी,दुर्गेश वर्मा,सौरभ मिश्रा, सौरभ शर्मा, मोहन लाल वर्मा, हरिशंकर निषाद,बसंत साहु,अश्वनी वर्मा,धनश्याम वर्मा,श्रवण चंद्राकर,श्रवण निषाद,,महिला कांग्रेस अनिता गुरूपंच,मनहरण लाल वर्मा,प्रशांत गोस्वामी,भुषण साहु,देवव्रत नायक,रंजित गायकवाड,राजु यादव,हरिशचंद्र वर्मा,कैलाश जैशवाल,अभिषेक शुक्ला,प्रणव सिंह,डामन साहु,मंशा राम निर्मलकर,श्रवण निषाद,सिता चौहान,लोकेश्वरी वर्मा,जानकी धु्रव,नीलमणी परधनिया,कमल सोनवानी,चंद्रहास साहु,बुधराम धीवर,गोवर्धन,गजानन,रेखराम,मुकेश,अरविंद,बब्लु वैष्णव,राकेश सिन्हा,शरद वर्मा,, एवं समस्त पदाधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे मासिक बैठक का संचालन कमल भारती जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजनांदगांव स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर स्टेशन पहुचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Next post सोनिया गांधी नारी सशक्तिकरण की पर्याय है : विजय केशरवानी
error: Content is protected !!