December 18, 2022
रिवर व्यू में मुख्यमंत्री का 140 वर्गफुट का रंगोली निर्माण कर एनएसयूआई ने मनाई खुशियां
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को चार वर्ष पूरा करने पर खुशहाल चार साल के नारा के साथ युवा कांग्रेस के पूर्व कार्य.प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री की उपस्थिति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में रिवर व्यू बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 140 वर्गफुट का रंगोली निर्माण कर सैकड़ों की संख्या में आये एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुखौटा पहनाकर खुशियाँ मनाई गई। युवा कांग्रेस के पूर्व कार्य.प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज ही के दिन चार साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी और माननीय भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी,छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया गया और बिलजी बिल हाफ की योजना लाई गई,आज छत्तीसगढ़ में हर वर्ग चाहे वह बच्चे,बुजुर्ग,युवा और महिला हो सभी खुशहाली से अपना जीवन यापन कर रहे हैं,छत्तीसगढ़ ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहाँ गोबर से पैसा कमाया जा सकता है,महिलायों को स्व सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है,आज छत्तीसगढ़ का किसान अपने फसल का उचित मूल्य पाकर खुशहाल है,वह चाहे धान हो,तेंदूपत्ता हो,कोदोकुटकी हो चाहे गन्ना ही क्यों न हो छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक आदिवासी भाई बहनों की आवाज को दबाया जाता था आज सभी के पास अपना वनाधिकार पट्टा है ऐसी सैकड़ों योजनाओं को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा लागू किया गया है जो पूरे छत्तीसगढ़ में खुशहाली फैला रही है इसलिए आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का 140 वर्गफीट का रंगोली बनवाकर एवं सैकड़ों युवा साथियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का मुखौटा पहनाकर बेहद की शानदार कार्यक्रम किया गया। वही एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के चार साल होने पर आज पूरे भारत देश मे बेरोजगारी दर सबसे न्यूनतम छत्तीसगढ़ राज्य में है,माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जिस तरीके से छत्तीसगढ़ की जनता का ख्याल रखा है आज उनसे हर वर्ग का आदमी बेहद खुश है, भूपेश बघेल जी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है जैसे कि अमीर और गरीब वर्ग के बच्चों को समान शिक्षा निःशुल्क मिल सके जिसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ स्कूल खोला गया वर्तमान सत्र में दस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय खोला गया है जिससे उच्च शिक्षा के स्तर को भी मजबूत किया जा सके,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद एनएसयूआई की मांग को पूरा कर फीस विनियामक आयोग का गठन किया गया,एनएसयूआई की ही मांग पर कोरोना काल मे सभी छात्र- छात्राओं को कोरोना से बचाने पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया गया,युवाओं को रोजगार दिलाने छत्तीसगढ़ सरकार नित नए योजनाओं का निर्माण कर रही है,व्यापम एवं पीएससी के प्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को निःशुल्क परीक्षा दिलाने हेतु योजना लाई गई जिससे युवा वर्ग में अत्यंत हर्ष है पूरे छत्तीसगढ़ में श्री धनवन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोला गया जिससे सभी को जेनेरिक दवाइयां सस्ते दाम में मिल सके,रंजीत सिंह ने बताया की आज छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार को 4 वर्ष पूर्ण करने पर हम सभी एनएसयूआई के साथियों द्वारा खुशहाल 4 साल के नारे के साथ युवा कांग्रेस के पूर्व कार्य.प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री जी की गरिमामयी उपस्थित में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की 140 वर्गफीट रंगोली बनाकर एवं सैकड़ों युवा साथियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का मुखौटा पहनाकर खुशहाल 4 साल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं सैकड़ों युवा साथी उपस्थित रहे।