सूफी संत बाबा इंसान अली का 61वा सालाना उर्स,दुसरे दिन रही भारी भीड़

बिलासपुर.लुतरा शरीफ सालाना उर्स के दुसरे दिन शंहेशाहे छत्तीसगढ़ के नगरी में मंजर ऐसा लग रहा था. जैसे मानों आसमान से नूर की बरसात हो रही है. लुतरा शरीफ में दर्शनार्थियों का जत्था बिलासपुर कोरबा जांजगीर चांपा मुगेंली, सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग अपनी मन्नतों को लेकर पैदल ही लुतरा पहुंचे सुफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 61वां सालाना उर्स के दुसरे दिन लुतरा शरीफ में भारी भीड़ रही उर्स में जायरिनों का इस अवसर पर इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमैन हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने बताया कि कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 14 दिसम्बर से 18 दिसम्बर 2019 के  सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई से किया गया जंहा आगे बढ़ते हुए कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सभी कमेटी के सदस्यों की मेहनत से कार्यक्रम सफलतम की ओर अग्रसर हो रहा है साथ ही 12;40 बजे गुस्ल म़जारे पाक बाबा हुजूर का किया गया वही दोपहर 5;00 बजे से महफिले समा पर 17 वर्षीय सरवर हुसैन साबरी एंड पार्टी रायगढ़ का धमाकेदार शानदार कव्वाली पेश किया गया.
उसके बाद जंहा गार्डन में आलिशान डोम बनाया गया जंहा पर रात्रि 9;00 बजे महफिले शंमा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम अनीस नवाब एंड पार्टी अहमदाबाद के शुरीली आवाज से उर्स में आऐ हुए बाबा के चाहने वालों ने खूब लुत्फ़ उठाया वही कव्वाली में प्रशासन के अधिकारी भी मोजूद रहे इस मौके पर कमेटी के सभी मेम्बर मोहम्मद खां दरोगा गौठिया, मोहम्मद इस्माइल साहब, हाजी आदम मोहम्मद, रफीक मेमन,हाजी सैय्यद हुसैन सहजादा ताजी,शेख हमीद, हाजी मोहम्मद शरीफ साबरी, शेख निजामुद्दीन,मोहम्मद नजीर हुसैन, कासीम अंसारी,हाजी करीम बेग,अब्दुल वहाब खान,हाजी अहमद अली,ताज सिद्दीकी, मोहम्मद शहीद, इम्तियाज अली राजू,शेख जकीउद्दीन ,डा़,उस्मान गनी, शहमत खान,युनूस रजा, मुस्तफा खान,सिराज मेमन,शहनवाज मेमन,मोहम्मद परवेज आदि मौजूद रहे

इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों को जिम्मेदारी एंव दस्तार बेच दिया गया
 इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन जनाब हाजी सैय्यद अकबर बक्शी ने इंतेजामिया कमेटी मुस्लिम जमात ग्राम पंचायत के कार्यो की सराहना किया गया और सभी को दस्तार बेच देकर सम्मानित किया साथ ही कमेटी के चेयरमैन अकबर बक्शी ने पूर्व अध्यक्ष हाजी अखलाक खान एंव जनाब हाजी सैय्यद कारी शब्बीर साहब को दस्तार बेच लगा कर सम्मानित किया गया और कहा कि हम सभी दुनिया में एक इंसान है और रहेगें वही रही बात बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की इनके सामने किसी इंसानों का नहीं चलता है ये सभी की मुराद पूरी करते हैं

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!