November 23, 2024

बिजली जाने के बाद भी घंटों चलेगा LED Bulb, मार्केट में मची है धूम

मार्केट में जितने भी एलईडी बल्ब मौजूद है उन्हें हाथों हाथ खरीदा जाता है क्योंकि इन्हें खरीदना काफी किफायती होता है और इनकी रोशनी इतनी ज्यादा होती है कि आपको मजा आ जाएगा और पूरा कमरा आसानी से रोशन हो जाएगा. हालांकि अब एलईडी बल्ब निर्माता कंपनियों ने आम एलईडी बल्ब से हटकर कुछ नया करने की ठान ली है तभी तो मार्केट में अब एक ऐसा एलईडी बल्ब आ चुका है जो बिजली से तो चलता ही है लेकिन बिजली के जाने के बाद भी चलता रहता है. इस बल्ल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी कीमत आम बल्ब से महज थोड़ी सी ही ज्यादा है लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक के बारे में जानने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह बल्ब और क्या है इसकी खासियत है.

कौन सा है यह बल्ब

जिस बल्ब के बारे में हम बात कर रहे हैं वाह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत सिर्फ 360 है जो इस तकनीक के हिसाब से काफी कम है. इस बल्ब में आपको एक इनबिल्ट बैटरी मिल जाती है. ऐसे में आप इस बल्ब का इस्तेमाल उस दौरान कर सकते हैं जब बिजली चली जाए. ऐसे में यह बल्ब लगा था 6 घंटे तक पावर सप्लाई कर सकता है और कमरे को रोशन रख सकता है.

इस में लगी हुई बैटरी पूरे 2,000 एमएएच की है जो 6 घंटों तक रोशनी देने के लिए काम आती है. आपको बता दें कि इसमें एक पावर डिस्पले भी मिल जाता है जिसमें आप इसकी चार्जिंग को मॉनिटर कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने के लिए भी वेरिएशंस दिए गए हैं. यह बल्ब इतना दमदार है की आपको काफी पसंद आएगा. मार्केट में उसकी काफी ज्यादा डिमांड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Samsung का सस्ता Smartphone, लुक्स है जबरदस्त
Next post नए साल के पहले महीने में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पूरे होगें लटके काम
error: Content is protected !!