January 1, 2023
स्वयंसेवकों ने हरियाणा में पंथी नृत्य कर गुरू घासीदास बाबा का दिया संदेश
बिलासपुर. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (हरियाणा) के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर में गुस्र् घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए। वहां दल नायक डॉ. विकास चन्द्रा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पंथी नृत्य से गुुरू घासीदास बाबा के संदेश को प्रचार प्रसार किया। साथ ही सतनाम पंथ के बारे में लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लोक परंपरा, संस्कृति को गीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रिया केशरवानी ने दूसरा और अवंति साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही इंटीग्रेशन रैली में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व हरियाणा राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। भारत के मध्य क्षेत्र मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 16 स्वयंसेवकों के दल का नेतृत्व गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. विकास चन्द्रा ने किया। राष्ट्रीय एकता शिविर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रिया केशरवानी, अवंति साहू, अमृत राज और कुबेर डनसेना, एयू के नागेश्वरी सोनंत, उमा पटेल, आशुतोष कंवर और लेखराम साहू का चयन हुआ। स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, भाषा एवं वेशभूषा महतत्व के बारे में जानकारी दी। मध्यप्रदेश के स्वयंसेवकों द्वारा मध्यप्रदेश गान एवं महाकाल की सवारी पर की गई नृत्य प्रस्तुति ने लोगों को आकर्षित किया। छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ के लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को सम्मोहित किया। पंथी नृत्य से गुरु घासीदास बाबा एवं सतनाम पंथ के बारे में परिचय कराया। इस अवसर पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने सभी स्वयंसेवको को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयंसेवकों ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है, जिससे दोनों विश्वविद्यालयों में हर्ष का माहौल है।