January 5, 2023
					    							
												चार सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई ने घेरा एयू कुलपति को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी को विश्वविद्यालय के मुख्यतः 4 बिंदुओं में समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कुलपति वाजपेयी को निम्न 4 बिंदुओं में छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में हो रही समस्याओं से अवगत कराया -1.विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए नामांकन आवेदन में जो विलंब शुल्क लिया जा रहा है उसे रद्द करते हुए बिना विलंब शुल्क के साथ नामांकन फार्म भराया जाए।2विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के डिप्लोमा इन योग साइंस पाठ्यक्रम के प्राध्यापक के खिलाफ लगातार छात्र-छात्राओं द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि वे छात्र-छात्राओं के साथ पक्षपात कर अपने निजी लाभ हेतु कुछ चहेते विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, इस सम्बंध में पूर्व में भी आपको अवगत कराया जा चुका है।3.विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से भराये जा रहे नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने में छात्र-छात्राओं को लगातार अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जैसे-फोटो/हस्ताक्षर/नाम/कक्


 
																							 
																							