January 7, 2023
40 लीटर महुआ शराब के साथ ग्रामीण पकड़ाया
बिलासपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पचपेड़ी बृज लाल भारद्वाज के मार्गदर्शन में टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली अभियान चलाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान ग्राम भरारी में बाबू लाल कैवर्त नामक व्यक्ति अपने घर के बाथरूम 40 लीटर शराब में अवैध शराब बिक्री करने के नियत से छिपाकर रखा मिला उक्त संबंध में व्यक्ति को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया ।