एसपी कार्यालय में पेट्रोल लेकर पहुँची युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने रोका

बिलासपुर. दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सीपत थाने में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सिंह जायसी की पत्नी ने बीते 22 जुलाई को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर कार्यवाही ना होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।पुलिस ने उसकी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।जिसका नतीजा यह हुआ कि आज पीड़ित युवती अपने साथ पेट्रोल लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई और खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया।युवती द्वारा ऐसा किए जाने से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप की स्थिति हो गई।पुलिस वालों ने किसी तरह युवती को ऐसा करने से रोका,वही इस कारण से यहां हंगामे की स्थिति नजर आई ।मालूम हो कि सीपत थाने में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सिंह जायसी के साथ पीड़ित युवती का प्रेम विवाह हुआ था लेकिन कुछ महीने बाद ही रिश्तों में खटास आने लगी,युवती की मानें तो उसके पति का अफेयर किसी और से चलने की वजह से वह अलग रहने लगा साथ ही सास, ससुर और देवर दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे।इस मामले में कोर्ट द्वारा जमानत खारिज कर दिए जाने के बावजूद उसका पति फरार है लेकिन पुलिस अपने विभाग के कर्मचारी को बचाने की कोशिश कर रही है।इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इसी के विरोध में युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी ।