January 10, 2023
परमात्मा को केवल भाव ही प्रिय है : आचार्य अमरकृष्ण
बिलासपुर. कुदूदण्ड शासकीय क्वार्टर के पास गौरा-चौरा चौंक में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है । इस पावन अवसर पर कथा वाचक एवं कथा व्यास आचार्य अमरकृष्ण जी महाराज ने कहा कि परमात्मा को केवल भाव ही प्रिय है और जहां पर मैं शब्द आ गया वहां पर भगवान नहीं रहता । भगवान किसी का अहित नहीं चाहता। इस प्रकार यहां कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में लगा रहता है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान विजय कुमार यादव ने बताया कि यह श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन 4 जनवरी से प्रारंभ हो गया है जिसका समापन कार्यक्रम 11 जनवरी बुधवार को होगी और आचार्य अमरकृष्ण जी, महाराज का प्रवचन समय दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक है ।