कोरबा में पकड़ाया 230 किलो गांजा, 3 आरोपी जेल भेजे गए

कोरबा. कोरबा जिले के रास्ते होकर गांजा की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। यह जिला गांजा तस्करों के लिए लंबे समय से कॉरीडोर बना हुआ है। सरहदी क्षेत्रों में नियमित जांच नहीं होने का फायदा गांजा सहित अन्य अवैध नशा के तस्कर उठा रहे हैं। पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सूचना पर पिछली रात फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी और पीछा कर अंतरर्राज्यीय तीन गांजा तस्करों को दबोचा। इनसे 20 लाख रुपए कीमती दो क्ंिवटल 30 किलो गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के पालन में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अवैध कार्यों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर लगाए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक को सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग उड़ीसा राज्य की ओर से गांजे की बड़ी खेप लेकर जिले के आउटर एरिया से होकर पड़ोसी जिले एवं अन्य राज्यों की ओर तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही हेतु सायबर सेल एवं थाना पसान पुलिस टीम को तैनात किया गया था। इनके द्वारा मुखबिर तंत्र व तकनीकी माध्यम से काफी लंबे समय से तस्करों पर नजर रखी जा रही थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!