December 4, 2024

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ने शहर के प्रतिष्टित लोगों को स्मृति चिन्ह दिया

बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन का एक वर्ष होने के कारण फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल के द्वारा लगातार सम्मन कार्यक्रम किया जा रहा है इसी कड़ी में आज अमित सेल्स के डायरेक्टर प्रणीत सलूजा महामाया आईटीआई के डायरेक्टर शतुघन साहू जी डॉक्टर ओम मखीजा जी  हर्ष किंगडम के डायरेक्टर श्याम कंजनी  जी को स्मृति चिन्ह दिया गया।   पिछले एक  साल से लगातार फाउंडेशन काम कर रहा है हर सोशल एक्टिविटी करता आया है उनका कहना है कि आगे टीम बना के ओर बेहतर काम किया जाएगा जब वो आये थे अकेले थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण लोग उनसे जुड़ते चले गए ओर वो सादगी के लिए पहचाने जाते है तभी लोग उनसे इतना  प्यार करते है  इसी महीने रायपुर कोरबा जांजगीर चांपा में काम चालू हो रहा है सोशल एक्टिवि करने लोग उनसे जुड़ रहे है । निशुल्क फाउंडेशन की क्लास भी उनकी  चल रही है जिमसें बहुत लोगो ने  फायदा लिया और आगे टीम बना के बेहतर काम करने का लक्ष्य है उनका छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर करने की मुहिम चलाएंगे उनका कहना है कि आज के बच्चे कल के भविष्य है आज का कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन की सदस्य आमना राजगीर चंद्रा कांता राजगीर विभा दुबे की मोजुदगी में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मकर संक्रांति सम्पूर्ण मानवता के उल्लास का पर्व : योग गुरु महेश अग्रवाल
Next post पीएम आवास : शहर में चार सालों में 1 हजार 812 मकान पूर्ण, बीएलसी में 4 हजार 200 से अधिक मकान निर्माणाधीन
error: Content is protected !!