December 4, 2024

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी, अधेड़ गिरफ्तार

बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया  कि प्रार्थी प्रार्थी अनुराग पाण्डेय निवासी बरपारा कोनी द्वारा आरोपी रामास्वामी मुत्तू सुब्रमन्यम निवासी विजयापुरम कालोनी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. के विरूद्ध रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर 3,50000 रू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखधडी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 29/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक ( शहर )  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जाकर आरोपी रामास्वामी मुत्तू सुब्रमन्यम पिता स्व. एम. रामास्वामी उम्र 58 साल साकिन विजयापुरम कालोनी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्र. आर. विकास सेंगर, आरक्षक देवसहाय जायसवाल, मुकेश शर्मा, शिव जोगी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जागरुक हुए कोटा के लोग : ट्रेन नहीं तो वोट नहीं, सकते में आए जनप्रतिनिधि
Next post धारदार चापड लहराकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे
error: Content is protected !!