संक्रांति की डोर से डॉक्टर उज्जवला ने की बिलासपुर की पकड़ मजबूत

बिलासपुर. जिले में आम आदमी पार्टी आगमी विधान सभा चुनाव में अपनी मौजुदगी को सशक्त करने मे लगी हुई है। आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वला कराडे लगातार आम जनता के बीच पहुंचकर त्यौहार का जश्न मना रही है। बिलासपुर की जनता भी डॉ. उज्जवला को अपने बीच पाकर खुश नज़र आ रही है। आज मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर डॉ. उज्जवला कराडे बिलासपुर विधानसभा के चांटीडीह क्षेत्र में पहुंचकर आम जनता से भेंट मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष ने क्षेत्र मे पहुंचते ही क्षेत्र के बड़े बूढ़ों का आशिर्वाद लिया इसके बाद क्षेत्र वासियों को उत्तरायण पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. उज्जवला ने टीम के साथ मिलकर क्षेत्र को लोगों को तिल के लड्डू बांटे और लोगों का हालचाल जाना। क्षेत्र मे फैली अव्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर लोगों ने कई शिकायतें दर्ज कराई। इस दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता का आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात भी क्षेत्र की जनता कहती नजर आईं। भेंट मुलाकात के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उज्ज्वला कराडे ने बच्चों को बड़ी संख्या में पतंगों का वितरण भी किया, पतंग पाकर बच्चे भी उत्साह के साथ झूमते रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!