December 19, 2024

आज से जोन क्रं. 5 के सभी वार्डों में शिविर के ज़रिए किया जाएगा समस्याओं का निराकरण

बिलासपुर. आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से निगम कमिश्नर  कुणाल दुदावत के निर्देश में जोन क्रमांक 5 के सभी वार्डों में 16 जनवरी से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शासन के हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित समस्या या मांग का शिविर में ही किया जाएगा निराकरण। इसके लिए जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर  प्रवीण शर्मा द्वारा जोन की उप अभियंता  दुर्गा कंवर को नोडल और सहायक राजस्व अधिकारी  जेपी यादव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।शासन के हितग्राही मूलक योजना राशन कार्ड,पेंशन कार्ड, भवन नियमितीकरण और अन्य समस्याओं का निराकरण इस शिविर के माध्यम से किया जाएगा। जोन क्रमांक 5 में सोमवार से प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया जाएगा,सप्ताह भर चलेगा।
हर दिन अलग वार्ड में शिविर 
16 जनवरी 2023- वार्ड क्रं. 35, शिविर स्थल- साव वाचनालय जूना बिलासपुर
17 जनवरी 2023- वार्ड क्रं.30, शिविर स्थल-गोवर्धन लाल समाज सामुदायिक भवन,गोड़पारा
18 जनवरी 2023- वार्ड क्रं 31, शिविर स्थल- लाला लाजपत राय स्कूल
19 जनवरी 2023 – वार्ड क्रं.33 और 34, शिविर स्थल- संत रविदास मंदिर करबला
20 जनवरी 2023 – वार्ड क्रं 32, शिविर स्थल- पार्षद कार्यालय मसानगंज
23 जनवरी 2023 – वार्ड क्रं. 36, शिविर स्थल- बाल श्रमिक स्कूल, कतियापारा
24 जनवरी 2023 – वार्ड क्रं. 37, शिविर स्थल- दुर्गा मंच,टिकरापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर फितुर 2023 में भाग लेने पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ स्पेन रवाना
Next post कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच ने परशुरामजी मंदिर में महाआरती का किया आयोजन
error: Content is protected !!