इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र में हुआ संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय संरक्षा संगठन द्वारा इंजीनियरिंग प्रशिक्षण केंद्र, बिलासपुर में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संरक्षा संगोष्ठी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में कार्यरत करीब 60 से अधिक लोको पायलेट एवं सहा.पायलेट नें भाग लिया। इस संरक्षा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री आर.राजगोपाल तथा वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी (विद्युत) श्री एन. श्रीनिवासन, संरक्षा निरीक्षक (यांत्रिक) श्री रणजीत कुमार, संरक्षा निरीक्षक (विधुत) श्री अरूण कुमार सिंह एवं संरक्षा निरीक्षक (परिचालन) श्री शीतल सरकार सहित अनेक रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप श्री आर.राजगोपाल मुख्य संरक्षा अधिकारी नें कहा कि लोको पायलटों द्वारा लाल सिग्नलों को पार करने के घटनाओं को रोकने के लिये लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों के बीच बेहतर ताल-मेल बनाने पर ज़ोर दिया। विशेष कर रात के समय खड़ी गाड़ी में नींद से बचने के लिए आपस में बातचीत करते रहने एवं आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी तथा शनटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की कडाई से पालन करने का उल्लेख किया। ट्रेन पार्टिंग, ब्रेक बाइंडिंग तथा अलार्म चेन पुल्लिंग के संबंध में सभी कर्मचारियों को अवगत कराया। साथ ही संरक्षा नियमों के प्रति सभी कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए मार्ग दर्शन किया ।
इस संरक्षा सेमीनार में संरक्षा सलाहकारों नें संरक्षित रेल परिचालन में लोको पायलटों के महत्वपूर्ण योगदान को बताते हुये एवं अन्य रेलवे में हाल में हुये दुर्घटनाओं के कारणों को एनिमेशन फिल्म के माध्यम से समझाते हुये इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की।