हिंदी विश्वविद्यालय का इरान के साथ समझौता ज्ञापन

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ इरान के मुंबई स्थित कल्चर हाउस के बीच सोमवार, 16 जनवरी को अकादमिक गतिविधियों को लेकर समझौता ज्ञापन  पर हस्ताक्षर किए गए. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ इरान के मुंबई स्थित कल्चर हाउस के निदेशक अमानुल्ला सयादी ने इस समझौते का आपस में आदान-प्रदान किया. इस अवसर पर कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश भारती, अमानुल्ला सयादी की पत्नी सलमानी दागबाला, मोहम्मद अली मंसूर, नागपुर स्थित माॅरीस काॅलेज के प्रो. एम. ए. सिद्दीकी, डॉ. निखत परवीन, डॉ. अबुज़र हाशमी, विश्वविद्यालय के आवासीय लेखक निंदर धुगियाणवी, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे एवं हिंदी अधिकारी राजेश यादव प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समझौते के अंतर्गत लघु अवधि के पाठ्यक्रम, कार्यशालाएं, फिल्म फेस्टिवल और अन्य अकादमिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कुलपति प्रो. शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय में पर्सियन अध्ययन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की दिशा में यह समझौता महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इस दौरान कुलपति प्रो. शुक्ल ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत शाल, सूत माला और प्रतीक चिह्न से किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित रूमी की 100 गजलों का संग्रह (संपादक- बलराम शुक्ल) अमानुल्ला सयादी को भेंट किया. प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के मीडिया लैब और प्रदर्शनकारी कला विभाग के स्टुडियो में भेंट देकर शोधार्थी एवं विद्यार्थियों से संवाद किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!