November 21, 2024

शरीर की मालिश करने से भी बूस्ट होती है इम्युनिटी, जानें कैसे करें मसाज

कोरोना वायरस महामारी का यह तीसरा वर्ष है और और इसकी तीसरी लहर ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. ओमिक्रोन कोरोना वायरस का प्रमुख संस्करण बन गया है. यह बीमारी फिर के दुनियाभर के कई देशों में तेजी से फैल रहा है और रोजाना हजारों लोगों इससे संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अपने शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत रखना बेहद जरूरी हो गया है. एक हेल्दी डाइट और नियमित व्यायाम से इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद मिलती है. हालांकि ऐसे अन्य तरीके भी हैं जो इम्युनिटी को बूस्ट देने में मदद करते हैं. शरीर की मालिश (बॉडी मसाज) करवाना इम्युनिटी में सुधार करने के तरीकों में से एक है.

मसाज के फायदे
शरीर की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे शरीर में पोषक तत्वों को ट्रांसफर करने और मेटाबॉलिज्म गंदगी को फिल्टर करने में मदद मिलती है. मालिश दर्द और तनाव को कम करने में भी मदद करती है, जो इम्यूनिटी को नेगेटिव रूप से प्रभावित करते हैं. चूंकि तनाव और इससे जुड़े अन्य मेंटल फैक्टर को मालिश से कम किया जाता है, यह दिमाग की सेहत को आकार देने और इसे बेहतर बनाने में मदद करता है. एक बेहतर मेंटल हेल्थ का संबंध बेहतर इम्युनिटी से रहा है. अध्ययनों से यह भी पता चला है कि मालिश शरीर में लिम्फोसाइटों (सेल्स जो इम्युनिटी को मजबूत बनाए रखने में मदद करती हैं) की संख्या को बढ़ाने में भी मदद करती है.

अधिकतम लाभ के लिए मालिश करने का सही समय क्या है?
मालिश दिन में किसी भी समय की जा सकती है, लेकिन मालिश का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि इसे कम व्यस्त समय में किया जाए. एक्सपर्ट सुबह जल्दी मालिश करने की सलाह देते हैं क्योंकि तब आपके पास इसके लिए समय होता है और आप अपने दिन की शुरुआत बड़ी ऊर्जा के साथ कर सकते हैं.

क्या करें और क्या नहीं?
खाली पेट मालिश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करती है. इसलिए यदि आप सुबह जल्दी मालिश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले आप हल्का नाश्ता या फल खाएं. हालांकि, ज्यादा खाना खाने के बाद भी मालिश नहीं करना चाहिए. अपने शरीर की मालिश करने से पहले इन दो बातों का जरूरी ध्यान रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईटी प्रोफेशनल ने रोजाना स्किपिंग करके कम किया 27 kg वजन
Next post Geyser फटेगा बम की तरह, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती
error: Content is protected !!