January 22, 2023
हुड़दंग करते तेज रफ्तार कार चालक पर यातायात पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. कल रात्रि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिसमें कार में हुड़दंग करते तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आए, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने इस वाहन चालक की पतासाजी कर कार्यवाही के निर्देश उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू को दिए। आदेश के तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा त्वरित जानकारी उपलब्ध कर वाहन चालक की पहचान कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119/177 यातायात नियमो का उल्लघन करना,112/183(01) तेज रफ़्तार से वाहन चलाना,184 खरतनाक ढंग से वाहन चलाना के अंतर्गत वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन चालक को नोटिस भेजकर तलब किया जाकर मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन 3,300/- का चालान काटा गया जा कर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु बिलासपुर परिवहन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया एवं भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत दी।