दूसरे वनडे मैच में जीतते ही भारत ने कर ली PAK की बराबरी
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दूसरा वनडे मैच जीतते ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. शानदार प्रदर्शन करते ही टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिसे सिर्फ पाकिस्तान टीम ही बना पाई थी. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया का 1025वां मैच था. इस मैच में भारत ने कीवी टीम को 108 रनों पर ऑल आउट कर दिया. भारत ने अपने कुल वनडे मुकाबलों में 320वीं बार किसी टीम को ऑल आउट किया है. इसके साथ ही भारत दूसरी ऐसी टीम बन गया है, जिसने अपने विरोधियों को वनडे में 320 बार ऑल-आउट किया है. इससे पहले पाकिस्तान ऐसा कर चुका है. पाकिस्तान ने 948 मैच खेले हैं, उन्होंने भी 320 बार अपनी विरोधी टीम को ऑलआउट किया है.
भारतीय टीम ने इस बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यानी पाकिस्तान और भारत अब बराबरी पर खड़े हैं. वहीं, इस मामले में पांच बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 410 बार विरोधी टीम को ऑल आउट किया है.
भारतीय टीम ने जीती सीरीज
दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त जरूर गेंदबाजी करने का फैसला लेते समय सोचा, लेकिन गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने पारी की शुरुआत में खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. मैच में शमी ने 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट गया.
इन गेंदबाजों की वजह से ही न्यूजीलैंड टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 108 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद रोहित शर्मा ने 51 रन और शुभमन गिल ने 40 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
More Stories
मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी, चौथे स्थान पर रहीं
शेटराउ (फ्रांस). ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल...
भारत जीतेगा या पाकिस्तान?
नई दिल्ली. जिस मैच का सबको इंताजर था. वह पल आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड...
क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया “जिगरबाज खेल महासंग्राम” का पोस्टर लॉन्च
पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम...
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...