January 23, 2023
जूटमिल चौकी अब, थाना एसपी ने किया उद्घाटन
रायगढ़. रायगढ़ जिले में अब जूटमिल चैकी नए थाने के रूप में जानी जाएगी। इस जूटमिल थाने के बन जाने से सिटी कोतवाली के उपर आधा भार कम हो जाएगा। चूंकि छत्तीसगढ़ की चुनिंदा कोतवाली में से एक रायगढ़ सिटी कोतवाली का क्षेत्र काफी बडा था और अपराधो की बढ़ती संख्या के चलते इस थाने पर सर्वाधिक दबाव रहता था। लेकिन अब जूटमिल थाना बन जाने के बाद आधा शहर व लगभग एक दर्जन से भी अधिक गांव सिटी कोतवाली से अलग होकर जूटमिल थाने में जुड़ जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने आज दोपहर जूटमिल चैकी को उन्नयन करते हुए थाने का दर्जा मिलने के बाद विधिवत फीता काटकर इसका उद्घाटन किया और नए थानेदार के रूप में यहां कमल पटेल ही कार्यरत रहेंगे। बातचीत के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि लंबे समय से सिटी कोतवाली से अलग करने के लिये जूटमिल चैकी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा गया था और हाल ही में जूटमिल थाने की स्वीकृति मिलने के बाद आज से इसकी शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बड़े थानों में रायगढ़ सिटी कोतवाली का नाम दर्ज था और इसलिये उसके भार को कम करने के लिये जूटमिल थाना कारगर सिद्ध होगा और अब यहां स्टाफ की बढ़ोतरी के साथ.साथ अन्य संसाधनों से भी सुज्जजित किया जाएगा। एक प्रश्न के दौरान उन्होने इस बात को माना कि सिटी कोतवाली के बाद जूटमिल थाना महत्वपूर्ण है चूंकि इस इलाके में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिये इस थाने की टीम त्वरीत कार्रवाई करके अपराधियों पर लगाम लगाएगी।
कमल पटेल की जिम्मेदारी बढ़ी
सरिया थाने से जूटमिल चैकी प्रभारी का दायित्व सम्हालने के बाद उप निरीक्षक कमल पटेल की मेहनत को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने देखते हुए सायबर सेल का भी पूरा भार सौंप दिया था और अब जूटमिल थाना बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियों पहले से कहीं अधिक होनें से नया चैलेंज भी मिला है। चूंकि जूटमिल व आसपास के कई इलाके ऐसे हैं जहां अपराधियों का गढ़ कहलाया जाता है और उनके उपर कमल पटेल व उनकी टीम कई बार कार्रवाई करके सफलता भी पाई है। लेकिन सिटी कोतवाली से जुड़े रहने के चलते इस थाने में बडी कामयाबी का सेहरा उनके सिर पर बंधा जरूर पर अब उनकी चैकी थाने में बदल जाने से नई उर्जा के साथ वे अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिये योजना बनानी शुरू कर दी है।