सेमेस्टर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की माँग को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के निर्देशानुसार व छात्रनेता गौरव सिंह परिहार के नेतृत्व में अटल विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंप मांग किया की सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाया जाए। इन्होंने बताया कि समस्त सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी घोषित की गई है। 29 जनवरी को छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा एसआई. की परीक्षा एवं 12 फरवरी को पूरे राज्य में P.S.C की परीक्षा आयोजित है। इन परीक्षाओं में छात्र दूर दूर जिलों के सेंटरों में परीक्षा दिलाने जाएगे और इसी समय कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई है,इस वजह से महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा तिथि में वक्त पर उपस्थित नहीं हो पाएगें। छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर जल्द ही इन परीक्षाओं की तिथि को बदला जाएं ताकि छात्र आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सके . इन्होंने कहा कि सेमेस्टर परीक्षाए 15 फरवरी के पश्चात 2-2 दिनों का देकर आयोजित कर दी जाती तो सभी छात्रों को सरलता होगी आज ज्ञापन सौपने सौरभ धारी, करण खलखो, पिंटू सूर्यवंशी, रिहान रात्रे, अंशुल गुप्ता, मयंक गुप्ता, सौरभ जैसवाल, आयुषी डहरिया, चेतना पटेल, महिमा तिवारी, तेजस्विता सिंह, इंशिका गुप्ता आदि छात्र उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!