January 26, 2023
भामसं ने वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए दिया सहयोग राशि
बिलासपुर. भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर (भारतीय मजदूर संघ) द्वारा अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, कोरबा में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षण हेतु संगठन की ओर से 30,000 (तीस हजार रुपए)का चेक प्रदान किया गया । भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर भारतीय मजदूर संघ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालको रोड, कोरबा में स्थित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम में सेवा प्रकल्प के तहत अध्ययनरत 5 बच्चों की शिक्षा हेतु संगठन की ओर से अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री योगेश बापट एवं शिवाराम कृष्णा के हाथों 30,000 (तीस हजार रुपए) का चेक प्रदान किया गया । भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर समय-समय पर कोरबा,कोलयांचल के दूरदराज वनवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार से सेवा कार्य करती रहती है। जिसमें कंबल बांटना, अस्पतालों में भोजन कराना, वृद्धा आश्रमो में फल बांटना, परित्यक्त (अनाथ) बच्चों के लिए खाद्य पदार्थ बांटना आदि कार्य करती रहती है । जिसके तहत संगठन की ओर से वनवासी बच्चों की शिक्षा हेतु यह राशि प्रदान की गई ।
उक्त कार्यक्रम में टिकेश्वर सिंह राठौर, अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, अश्वनी कुमार मिश्रा, अध्यक्ष भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर, अशोक कुमार सूर्यवंशी महामंत्री भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के अलावा कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका क्षेत्र के पदाधिकारी/सदस्य तथा वरिष्ठ कार्यकर्तागण प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।