January 27, 2023
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 74वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 74वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व पारंपरिक रूप से 26 जनवरी 2023 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित में हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तद्उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ट्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 169 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर देश की एकता, अखंडता तथा जन सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । देश की गति, प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी रहा है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनों में से एक है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 170 मिलियन टन से अधिक की लोडिंग कर ली गई है । यह सब आप सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इसमें आपके परिवारजनों का भी सहयोग शामिल है । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं । माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से मध्य भारत की पहली और देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ बिलासपुर – नागपुर के बीच 11 दिसंबर 2022 को किया गया ।
बेहतर यात्री सुविधा के साथ हम अपनी सेवाओं को लगातार उन्नत कर रहें हैं । जुलाई 2022 में यूटीएस मोबाइल एप द्वारा जनरल टिकटों की बुकिंग के प्रारम्भ होने से यात्रियों को घर बैठे टिकट की सुविधा उपलब्ध हो गई है । टिकट चेकिंग में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस के उपयोग से खाली बर्थ अगले स्टेशन पर स्वयं कनफर्म हो जाती है जिससे बर्थ की उपलब्धता बढ़ी है । डिजिटल अपराध की चुनौती से निपटने के लिए उन्नत तकनीकी युक्त साइबर सेल का गठन किया गया ।
बढ़ते हुए ट्रैफिक व भविष्य में अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु आधारभूत संरचना के कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं । वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान हमारी रेलवे में अब तक 152 किलोमीटर नई रेल लाइन, 34 रूट किलो मीटर विद्युतीकरण व 89 रूट किलो मीटर ऑटोसिग्नलिंग के निर्माण को पूरा कर लिया है ।
मानव संसाधन किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती हैं । मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई। रेलकर्मी तथा उनके परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए रेलवे होस्पिटल्स को निरंतर उन्नत किया जा रहा है । सेंट्रल हास्पिटल के हाई डिपेनडेंसी वार्ड तथा माइनर ऑपरेशन थियेटर को रेनोवेट किया गया, जनरल वार्ड में एयर कंडीशनर लगाए गए, पैथोलॉजी लैब के लिए उन्नत उपकरण प्रोक्योर किए गए । किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की व्यवस्था की गई । 49 कैंसर मरीजों को इनहाउस कीमोथैरेपी दी गई । आपातकालीन स्थिति के दौरान मरीजो को आसानी से रक्त उपलब्ध कराने हेतु हॉस्पिटल परिसर में ब्लड स्टोरेज सेंटर की शुरुआत की गई ।
रायपुर डिवीज़नल हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर तथा पैथो पैथोलॉजी लैब को आधुनिक व उन्नत उपकरणों से लैस किया गया । रायपुर तथा भिलाई में फिजियोथेरेपी यूनिट स्थापित किए गए । पॉली क्लीनिक मोतीबाग के रेडियोलॉजी तथा पैथोलॉजी के उन्नयन हेतु पोर्टेबल एक्स – रे मशीन तथा ऑटोमेटेड बायोकेमेस्ट्री एनालायजर लगाए गए । ब्रजराजनगर में हेल्थ यूनिट की स्थापना की गई । मरीजों की सुविधाओं हेतु विभिन्न हॉस्पिटल व हेल्थ यूनिट्स में 33 बेंच, 14 आरओ, 10 रे फ्रीजरेटर की अतिरिक्त व्यवस्था की गई । मरीजों के परिजनों के लिए 46 लाख की लागत से डोरमेट्री की व्यवस्था की गई । सेंट जॉन एम्बुलेंस की टीम द्वारा 235 रेल कर्मियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई । सेंट्रल हॉस्पिटल तथा विभिन्न डिवीज़नल हॉस्पिटल में 04 नए डॉक्टर तथा 19 नए पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई ।
अपने कर्मवीरों के कल्याण हेतु हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं । रेल कर्मियों के बेहतर आवासीय व्यवस्था के लिए 36 करोड़ की लागत से 236 नए क्वार्टर निर्मित किए गए तथा आवासीय व्यवस्था के रख रखाव व उन्नयन में कुल 51 करोड़ की राशि खर्च की गई । अनुपयोगी हो चुके 988 क्वार्टर को कंडम किया गया । रेलकर्मियों व उनके परिजनों के मनोरंजन तथा स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कालोनियों में 18 आउटडोर जिम, 04 इंडोर जिम, 08 चिल्ड्रन पार्क विकसितकिए गए हैं । बिलासपुर, शहडोल, मनेंद्रगढ़, रायगढ़, रायपुर, भिलाई, दल्लीराजहरा, अजनी, गोंदिया, छिंदवाड़ा, नैनपुर, मोतीबाग, तुमसर, इतवारी आदि रेलवे कॉलोनी के इंस्टीट्यूट में रिक्रिएशन फैसिलिटी विकसित किया जा रहा है ।
मानसिक तथा शारीरिक दिव्याङ्ग बच्चों के व्यावसायिक कौशल के विकास के लिए आधारशिला में तथा बालवाटिका व फुलवारी स्कूलों में शिक्षक, आया और फ़र्निचर आदि की व्यवस्था की गई है । महिला सशक्तिकरण के लिए ब्यूटीशियन तथा अन्य कोर्स, सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग तथा कामकाजी महिलाओं के लिए क्रेच का प्रावधान किया गया है । कल्चरल टीम, स्काउट एंड गाइड, सिविल डिफेंस तथा सेंट जॉन एंबुलेंस टीम को आधुनिक व उपयुक्त सामान उपलब्ध कराए गए ।
अपने खिलाड़ियों के बेहतर ट्रेनिंग के लिए सेक्रेसा ग्राउंड, जिम तथा हॉस्टल को अपग्रेड किया जा रहा है । तीरंदाजी, खो-खो व बॉक्सिंग रिंग के लिए आधुनिक उपकरण प्रोक्योर किए गए । इस वित्तीय वर्ष में हमारी रेलवे में अखिल भारतीय स्तर की रेलवे क्रास कंट्री चैम्पियनशिप तथा खो-खो चैम्पियनशिप आयोजित की गई , इसमें हमारी टीम ने क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया । उज्बेकिस्तान मे आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में टी. रामकृष्णा तथा जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड रेल्वे क्रॉस कंट्री रेस में दिनेश ने स्वर्ण पदक जीता । राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग ,क्रॉस कंट्री रेस तथा एथ्लेटिक्स में हमारे खिलाड़ियों ने कुल 10 स्वर्ण पदक जीता ।
संरक्षित रेल परिचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । वर्तमान वित्तीय वर्ष में हमें 253 मिलियन टन माल लदान का लक्ष्य मिला है । हम वर्तमान लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं । हमें इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे मनोयोग से मेहनत करनी है । ट्रेन परिचालन में किसी भी प्रकार की शॉर्ट कट का उपयोग न करें । हम सभी को चाहिए कि संरक्षा को अपनी दैनिक कार्य प्रणाली में शामिल करें । मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सम्मिलित प्रयासों से हम इस लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे । रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि मैं आप सभी को यह कहना चाहूंगा कि हम इस गौरवशाली परम्परा के अंग है । हमें रेलवे में कार्य करने के माध्यम से लोगों की सेवा करने का मौका मिला है अतः हमें इस अवसर को अपने दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करना चाहिए ।
ट्रेड यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को को धन्यवाद देते हुए उन्होनें कहा कि आपके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग के कारण ही हमें अपने कार्य निष्पादन में सहभागिता प्राप्त होती रहती है एवं आपकी सक्रियता एवं सहभागिता के कारण हमें अपने कार्यो में सुधार हेतु सहयोग प्राप्त होते रहते हैं । अंत मे उन्होने सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारों तथा उपस्थित बच्चों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस समारोह में बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था । इस अवसर पर आरपीएफ के जवानों द्वारा बाइक शो द्वारा हैरतअंगेज करतब के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस दौरान महाप्रबंधक महोदय के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के 08 बल सदस्यों अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 03 स्कूली बच्चों को भी राष्ट्रीय/ अंतराष्ट्रीय खेलों में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया ।
गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, बिलासपुर में मरीजों के परिजनों के विश्राम एवं ठहरने केलिए डोरमेट्री की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार द्वारा सेक्रो अध्यक्षा डा. श्रीमती वनिता जैन की उपस्थिती में किया गया । सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में आज रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्यालय एव मण्डल के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में मनाया गया ।