January 27, 2023
स्व. शेख गफ्फार की स्मृति में राजीव युवा मितान क्लब वार्ड नं 29 द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बिलासपुर. गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में स्व. शेख गफ्फार की स्मृति में राजीव युवा मितान क्लब वार्ड नं 29 द्वारा जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी , फ्रेंड्स फॉरएवर टीम तारबाहर , शांता फाउंडेशन , रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर रॉयल , ऑल इंडिया लिनेस क्लब सत्कार बिलासपुर के सहयोग से विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सी. एम . डी. चौंक स्थित आई. एम. ए . हॉल में गुरुवार सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ।शिविर में शहर के युवाओं ने पूरे जज़्बे के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम शाम 6 बजे तक निरंतर चलता रहा।इस शिविर में कुल 172 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। रक्तदाताओ का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद एस. डी. कार्टर ( रेड्डू ),राजीव युवा मितान जिला समन्वयक महेंद्र गंगोत्री , प्रदेश उपाध्यक्ष NSUIतनमीत छाबड़ा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद शुक्ला , संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज सुंदर श्याम उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक जयपाल निर्मलकर,अभिलाष रजक,संजय मतलानी रहे । शिविर में रक्तदाताओ के हीमोग्लोबिन की जांच , ब्लड ग्रुप जांच , वजन व अन्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध थी।
सभी रक्तदाताओ के लिए स्वल्पाहार व विशेष उपहारों की व्यवस्था रखी गई थी। शिविर में आये अतिथियों व रक्तदाताओ ने कार्यक्रम की प्रशंसा की शिविर में 20 से ज़्यादा महिला रक्तदाताओ ने भी रक्तदान किया , साथ ही 5 ऐसे रक्तदाता भी पहुंचे जिनकी उम्र करीब 55 साल से ऊपर थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समाजसेवी संस्थाओं व उनके स्वयंसेवक साथियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी , नेहा तिवारी, रूपाली पांडे व रोटरी क्लब बिलासपुर रॉयल की तरफ से बलजीत सिंह चावला , विवेक घई , सी. ए . मनीष गुप्ता , पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ जी , उपाध्यक्ष चंचल सलूजा जी, ऑल इंडिया लीनेस क्लब सत्कार की तरफ से सभी सदस्य , राजीव युवा मितान के सुनील पाली, इमरान खान,सुदीप ऑस्टीन, लक्की ठाकुर सहित, जज़्बा टीम के सभी सदस्य शामिल रहे।