November 24, 2024

संत गाड़गे के नाम पर मल्हार में बनेगा देसहा समाज का सामुदायिक भवन : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. देसहा रजक समाज संगठित समाज है, रजक समाज छत्तीसगढ़ में शिक्षित और संगठित हो रहा है, सभी फिरके के लोग एक साथ होकर अपनी आवाज उठा रहे है, बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं और समाज की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं, समाज की मांग पर मल्हार पर्यटन स्थल पर संत गाड़गे जी के नाम पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा, उक्त बातें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मस्तूरी विधानसभा के ग्राम जुनवानी में आयोजित देसहा समाज के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।

अटल श्रीवास्तव के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव, जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह, कांग्रेस के युवा नेता जयंत मनहर, जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कोसले, सरपंच सरस्वती टण्डन, सहित समाज के प्रांतीय प्रतिनिधि, संभागीय प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि शामिल रहे। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, राजेश्वर भार्गव एवं समाज के विश्राम निर्मलकर ने भी संबोधित किया।

ग्राम पंचायत जुनवानी में विकास कार्यों का लोकार्पण भी कांग्रेस नेताओं के द्वारा किया गया, उप-स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन एवं ग्राम पंचायत के नवीनीकरण भवन का फीता काटकर उद्घाटन पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान एवं सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किया। इस अवसर पर सरपंच, पंच, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच सरस्वती टण्डन, उप-सरपंच अमीन खान, जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कौसले का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मल्हार के अनिल केंवट, अमित पाण्डेय, युवा कांग्रेस के सुनील पटेल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् कांग्रेस नेताओं ने मल्हार पहुंचकर मां डिंडेश्वरी के दर्शन किये एवं रेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर से अभय नारायण राय ने सौजन्य भेंट किया
Next post पूर्व मंत्री अमर ने कहा..अनूठा है बिलासपुर का व्यंजन मेला, जिला पंचायत सभापति गौरहा ने बताया कार्यक्रम को विशेष
error: Content is protected !!