दीवार से टकराई कार, चालक बेटा और मां की मौत
कोरबा-दीपका. गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार सडक़ से उतरकर मकान की दीवार से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं चालक सह मालिक और उसकी गंभीर घायल मां की मौत हो गई। कार में सवार मृतक की पत्नी व पुत्री गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार सुबह लगभग 6-6.30 बजे के मध्य दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी के पास हुआ। ग्राम डोंगरी निवासी दशरथ सिंह कंवर पिता दादूराम अपनी मां गणेशी बाई, पत्नी गुलाब बाई व पुत्री आकांक्षा 20 वर्ष के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ये सभी अल सुबह घर वापस लौट रहे थे कि सुबह लगभग 6 से 6.30 बजे के मध्य गांव में ही कार क्रमांक सीजी-12एआर-8636 अनियंत्रित होकर सडक़ से उतर गई और यहां निवासरत पंचायत सचिव जयरतन सिंह के घर की दीवार से टकरा कर थम गई। हादसा होते ही आसपास के लोगों को जानकारी हुई और वे दौड़े-भागेे मौके पर पहुंचे। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था वहीं इसके चालक सहित पीछे की सीट पर बैठे परिजनों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। कार चला रहे दशरथ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मां गणेशी बाई सहित पत्नी व बेटी को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। यहां गंभीर हालत में गणेशी को बिलासपुर रेफर किया गया। बिलासपुर ले जाते वक्त ग्राम कसनिया पहुंचने तक गणेशी ने दम तोड़ दिया। उसे वापस सीएचसी लाया गया और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। हादसे में मां और बेटे की मौत से ग्राम डोंगरी में शोक व्याप्त है। दोनों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत ने बताया कि चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण वह नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया।