February 5, 2023
अमोरा-मुड़पार खार के बीच मे पहुँचा हाथियों का दल, ग्रमीणों में दहशत
जांजगीर. नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमोरा और मुड़पार गाँव के बीच गजमरा खार कोसाबाड़ी के समीप हाथियों का दल पहुँच चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक 3 बच्चे 14 वयस्क हाथियों का दल गाँव पहुँच चुका है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भारी संख्या मौजूद थी, उसके बाद भी दूसरे रास्ते ग्रामीण बड़ी संख्या में देखने के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों की कोलाहल के कारण हाथियों डरकर रुक गए और वही पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। बीती रात हाथियों का दल हसदेव नदी पार कर धाराशिव रोगदा पहुँच गए ,फिर इसी रास्ते से अवरीद अमोरा होते हुए आज मुड़पार, अमोरा खार में कोसाबाड़ी के पास पहुँचे गए और वही पर काफी समय से रुके थे।
गन्ने की फसल को पहुँचाया नुकसान
रात में ग्राम अवरीद, सेमरा से होकर गुजरा हाथियों का दल और किसान मेलाराम कश्यप के बाड़ी में लगे गन्ने की फसल को रौंदते हुए आगे बढ़ गए और कई किसानो के बाड़ी से होते हुए किसी फेसिंग हुए खम्बो को तोडते हुए आगे बढ़ गए हाथियों का दल। काफी समीप पहुँच चुके थे लेकिन दौड़ाने से सूड़ से फिसल जाने पर बच्चा गिरता हुआ भागा जिससे बाल बाल बच गया। ऋषि पटेल पिता नंन्दू पटेल अमोरा निवासी और सूर्या पटेल दोनों बच्चों में को चोटें आई।
नवागढ़ पुलिस से दिन भर सम्हला मोर्चा
सुबह हाथियों की खबर मिलते ही नवागढ़ पुलिस की टीम तैनात थी नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक पांडेय,एएसआई बलवंत घृतलहरे, आरक्षक शिवभोला कश्यप,दिलीप कश्यप,बलराम यादव,वीरेंद्र सूर्यवंशी,वाहन चालक शुभम केशरवानी,प्रमोद साहू की टीम ने सुबह से लेकर रात तक काफी मसक्कत की क्योकि पुलिस की गैर मौजदूगी में ग्रामीण देखने के लिए काफी पास पहुँच जाते और बडा हादसा टल सकता था।