February 6, 2023
सरकंडा गली नंबर 3 की सीसी रोड का होगा डामरीकरण
बिलासपुर. सरकंडा गली नंबर 3 में रहने वाले नागरिकों को जल्द ही चिकनी सड़क मिलेगी। यहां की सीसी रोड का 39 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण किया जाएगा। मेयर रामशरण यादव व एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने रविवार को वार्ड क्रमांक 62 में करीब 60 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। वार्ड क्रंमांक 3 सरकंडा स्थित गली नंबर 3 में कुछ साल पहले सीसी रोड बनाई गई थी। समय गुजरने के बाद सीसी रोड जर्जर स्थिति में पहुंच गई है। उबड़-खाबड़ रोड पर चलने में नागरिकों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा दो मोहल्लों में नाली की समस्या है। यहां के नागरिकों ने वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री शुक्ला के जरिए आरसीसी नाली बनवाने और सीसी रोड का डामकरण करने की मांग मेयर श्री यादव से की थी। मेयर द्बारा पत्र व्यवहार करने पर राज्य शासन ने यहां नाली और सड़क का डामरीकरण करने के लिए 6० लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।