November 27, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं पेंशन के लिए शिविर 9 फरवरी से  : दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित करने के पूर्व जांच-नांप शिविर और पेंशन निराकरण के लिए जिले के चारों विकासखण्डों में 9 फरवरी से शिविर लगाया जाएगा। विकासखण्ड कोटा के करगीकला में 9 फरवरी, चपोरा में 16 फरवरी एवं जनपद पंचायत कोटा में 24 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार तखतपुर विकासखण्ड के सफरीभांठा में 10 फरवरी, गिरधौना में 15 फरवरी एवं जनपद पंचायत तखतपुर में 22 फरवरी, मस्तूरी विकासखण्ड के सीपत में 13 फरवरी, पचपेड़ी में 20 फरवरी एवं जनपद पंचायत मस्तूरी में 23 फरवरी, बिल्हा विकासखण्ड के दगौरी में 14 फरवरी, संेवार में 17 फरवरी, टेकर में 21 फरवरी एवं मदनपुर सिंघरी में 28 फरवरी को शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक है। यह शिविर समाज कल्याण विभाग एवं जिला पुनर्वास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिला पुनर्वास अधिकारी ने अपील की है कि दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या गरीबी रेखा कार्ड, पासपोर्ट फोटो, यूनिक आई डी या विशिष्ट पहचान पत्र की छायाप्रति एवं ग्राम पंचायतों में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं में शिकायत या नवीन आवेदनों के समाधान हेतु आधार कार्ड, बैंक खाता, पासबुक आदि दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा।

सरस मेले के संबंध में समीक्षा बैठक 7 फरवरी को : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा राज्य स्तरीय द्वितीय क्षेत्रीय सरस मेले का आयोजन 13 से 23 फरवरी तक व्यापार विहार में किया जाएगा। जिसके संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक 7 फरवरी को मंथन सभाकक्ष में टीएल के पश्चात रखी गई है।

टीबी मरीजों की सहायता करेंगे निक्षय मित्र : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान नि-क्षय 2.0 चलाया जा रहा है, जिससे वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन किया जा सके। अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों का इलाज पूर्ण होने तक अतिरिक्त पोषण आहार, जांच की सुविधा एवं रोजगार मूलक सहायता दिये जाने हेतु नि-क्षय मित्र बनाया जाएगा। टीबी मरीजों को उपचार के दौरान अतिरिक्त सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं को निक्षय मित्र के रूप में अनुबंधित कर निक्षय पोर्टल में पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए जिले में संचालित समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक संस्थानों आदि को निक्षय मित्र बनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि अभियान का सफलतापूर्वक संचालन कर जिले को टीबी मुक्त किया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला क्षय अधिकारी एवं जिला समन्वयक के दूरभाष नं. 98279-02838 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वेणुगोपाल, तारीकअनवर, कुमारी शैलजा से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने किया भेट
Next post भारतीय लोकतंत्र देता है समानता का अधिकार : कमिश्नर
error: Content is protected !!