January 15, 2025

मस्तूरी में खून से लथपथ युवक की मिली लाश, मचा हड़कंप 

बिलासपुर. मस्तूरी थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पीछे नहर किनारे में स्थित देशी अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक युवक उम्र लगभग 30 वर्ष क़ी खून से लतपथ लाश मिली हैँ अंदाजा लगाया जा रहा हैँ क़ी युवक क़ी पहले सब्जी काटने वाले चाकू से गला को रेता गया हैँ। उसके बाद पहचान छुपाने पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया हैँ वही सुचना के बाद मौक़े पर पहुंच बिलासपुर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा सहित डॉग स्क्वायड क़ी टीम एवं मस्तूरी पुलिस क़ी टीम जांच मे जुट गई  हैँ। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान एवं तहसील कार्यालय के बीच में नहर किनारे नीचे सुबह ग्रामीणों ने एक अज्ञात लाश देखी जिसके बाद मौक़े पर पहुंची मस्तूरी पुलिस द्वारा शिनाख्त कार्यवाही क़ी गईं जिसमे मृतक के पास मिले कागजात से मृतक बिलासपुर मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर पिता नरेश सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष के रूपये मे पहचान हुई। जिसके बाद बिलासपुर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा एवं डॉग स्क्वायड क़ी टीम मौक़े पर पहुंच आगे क़ी जांच मे जुट गईं है। मृतक बिलासपुर से मस्तूरी किसके साथ पहुँचा था किन परिस्थितियों मे युवक क़ी मौत हुई हैँ यह पुलिस क़ी जांच के बाद ही स्पष्ट होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तालापारा औषधालय मे मनाया गया यूनानी डे
Next post छत्तीसगढ़ की धरोहरों को सहेजने के लिए सीएम  ने युवा शक्ति पर भरोसा दिखाया है: रामशरण
error: Content is protected !!