November 24, 2024

मिनीमाता बस्ती बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने पहुँचे आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा

बिलासपुर. बीते तीन वर्षों से बस्ती के लोगो को उनके घर से हटाने का प्रयास लगातार तेजी से किया गया,छत्तीसगढ़ की सरकारों में लगातार गरीबो को उनके घरों से कोरोना काल से लेकर आज तक बस्तियों को तोड़ा गया,ऐसे में नगर निगम क्षेत्र का वार्ड 25 की 5 मोहल्लों (शारदा नगर, मिनीमाता नगर,फकीर मोहल्ला,यादव मोहल्ला) की एक बड़ी बस्ती को तोड़ने के विरोध में लगातार 3 वर्षो से वार्ड के लोग मिनीमाता बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत है।
इस आंदोलन की जानकारी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रभारी व दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के  विधायक संजीव झा जी को मोहल्ले के लोगो ने मिलकर दी थी, जिस पर संजीव झा जी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी सहित अन्य पदाधिकारी गण के साथ जाकर बिलासपुर आगमन पर बस्ती जाकर आंदोलन को समर्थन दिया, संजीव झा ने बस्ती के लोगो को संबोधित करते हुए बोला कि आम आदमी पार्टी आंदोलन का समर्थन करती है, औऱ जिला कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश के AAP के नेता  व पार्टी के सभी लोग इस संघर्ष में बस्ती के लोगो के साथ है।
संजीव झा ने आगे कहा कि बस्ती के आस पास के चमक दमक से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार यह ज़मीन क्यों ले लेना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबो के हित मे खड़े रहने वाले व उनके हित मे काम करने वाली पार्टी है, दिल्ली में हो या पंजाब में आज हर जगह गरीब तबके के लिए ही हम काम कर रहे है, उनके हित को देखकर ही कार्य कर रहे है।
बस्ती के तरफ से संतोष बंजारे, अमीरन, रेशम व प्रियंका शुक्ला ने संजीव झा जी के समक्ष बस्ती के संघर्ष को विस्तार से बताया कि यह बस्ती कैसे बसाई गयी थी और आज कैसे जनता को मूर्ख समझकर वापस से यहां से उजाड़ा चाहती है सरकार।
संजीव झा को अपने समक्ष पाकर बस्ती के लोगो बहुत ही उम्मीद और सकारात्मकता देखने को मिली, फूल का काम करने वाले एक मजदूर ने आकर सजीव झा को अपने हाथ का बनाया माला भेंट कर बस्ती को बचाने की अपील की, और बस्ती मेंआने का धन्यवाद दिया।
विशेष धरना कार्यक्रम का संचालन प्रियंका शुक्ला ने किया।
आम आदमी पार्टी से दुर्गा झा, ज्योति आदिले,  जसबीर सिंह,गोपाल साहू,  जिला अध्यक्ष गोपाल यादव,दीपक तिवारी, खगेश चंद्राकर, नुरुल हुदा,विवेक, प्रमोद पटेल, गुलाम गौस,हितेश,आशना जैसवाल, विजय लक्ष्मी,सहित ढेरो वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्ता सहित बस्ती के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नोएडा यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया गया जागरुक
Next post लोक अदालत में गरीब जनता के संम्पत्ति कर को समस्त पेनल्टी आदि से मुक्त कर सिर्फ मूल राशी ही लिऐ जाने की मांग 
error: Content is protected !!