November 22, 2024

पंप फीडर में कटौती के विरोध में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के खेतों में लगाये गए पंप फीडर का कनेक्शन अलग से किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन के आदेश के अनुसार इन पंपों से सिंचाई के लिए तय समय तक पानी दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आज जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर सिंचाई के लिए लगाए पंप में की जा रही कटौती का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग जो फसल लगाए हैं उसे पानी नहीं मिल रहा है। एक साल से लगातार शाम पांच बजे से रात्रि 11 बजे का कनेक्शन बंद कर दिया जाता है। कभी- कभी रात भर पंप बंद होने के कारण खेत में पानी नहीं पहुुंच रहा है। समर्थन मूल्य में धान खरीदने का दावा करने वाली राज्य सरकार एक तरह से हम किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इसी तरह का रवैया रहा तो फसल बर्बाद हो सकता है। तखतपुर ब्लाक से आये दर्जनों गांव के किसानों का कहना था कि सरकार द्वारा हमसे खाद का पैसा पहले ले लिया जाता है और खाद की पूर्ति नहीं की जाती। बार-बार चक्कर काटने को हम लोग मजबूर हैं। हम लोगों के खेतों में जो पंप लगाया गया है उसका कनेक्शन अलग कर दिया गया है। बिजली विभाग द्वारा पंप का कनेक्शन बंद कर दिया जाता है। पानी की समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं। तखतपुर ब्लाक के ग्राम कुरेली, खजरी, सावाताल, सकेती, कोपरा सहित दर्जनों गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए बिजली कटौती बंद कराने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का अभिमान -अंकित
Next post पुलवामा के शहीदों व पं.शयामचरण शुक्ल को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!