February 15, 2023
50 पॉव देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में अ.पु.अ., शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल न.पु.अ. कोतवाली, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी, प्रशिक्षु उ.पु.अ. नुपुर उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में ़थाना क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी, जो दिनांक-15/02/2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घुटकु महामायापारा में एक महिला अवैध रूप से देशी मदिरा प्लेन शराब बिक्री करने के लिए अपने कब्जे में रखी हुई है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार एक महिला को देशी मदिरा प्लेन शराब रखे रंगे हाथो पकड़ा गया, पूछताछ पर महिला द्वारा अपना नाम दुर्गा वर्मा बताई है, जिसके कब्जे से 50 नग देशी मदिरा प्लेन शराब, जुमला मात्रा 9 लीटर, कीमती 4000 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियॉ दुर्गा वर्मा के विरुद्ध विधिवत् आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपियॉ को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।