उन्नाव रेप पीड़िता से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश की तरफ से सौंपा 10 लाख का चेक

लखनऊ. उन्नाव रेप केस की पीड़िता की दुर्घटना मामले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर पीड़िता एवं उसके परिजनों से मुलाकात की. सपा के प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की की तरफ़ से पीड़िता के परिजनों को 10 लाख का चेक सौंपा. इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में मारे गए वक़ील के परिजनों को 5 लाख का चेक व पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद के तौर पर 1 लाख रुपये का चेक सौंपा. समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने की.

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि रेप पीड़िता पर हमला निंदनीय है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार में अपराधियों के हौंसले बढ़े हैं और इस मामले ने राज्य की बहन बेटियों को डरा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा ‘उन्नाव की बेटी न्याय के लिए भटक रही है. पीड़िता के पिता की बीजेपी नेता के कहने पर पुलिस ने पिटाई कर दी, पुलिस ने एफआईआर भी तब दर्ज की जब पीड़िता ने के खुदकुशी करने की कोशिश की. बीजेपी पर सवाल उठना स्वाभाविक है.’ 

वहीं बीजेपी का आरोप है कि उन्नाव मामले में समाजवादी पार्टी राजनीति कर रही है. ट्रक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है.

बता दें किरायबरेली में हुए सड़क हादसे के बाद केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील दोनों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. आज सुबह दोनों घायलों का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. डॉक्टर्स ने बताया कि पीड़िता और उनके वकील दोनों ही वेंटिलेटर पर हैं और दोनों की हालत में कोई सुधार नहीं हैं.

शरीर से बह चुका है काफी खून 
हादसे के बाद दोनों घायलों को रविवार शाम दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. दोनों के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं. शरीर से काफी खून भी बह गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों को अब तक करीब सात यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका है.

दोनों घायलों को आईं हैं गंभीर चोटें
पीड़िता को फ्रैक्चर हैं और फीमर इंजरी, चेस्ट इंजरी और सिर में भी चोटें आई हैं, जिसकी वजह से उसे अभी तक होश नहीं आया है. वहीं, पीड़िता के वकील के एक पैर में दो जगह से हड्डी टूटी है और दूसरे पैर में एक जगह फ्रैक्चर है. इसके अलावा उनके सिर में भी चोट है.

कब और कैसे हुआ सड़क हादसा? 
दरअसल, रविवार को उन्नाव रेप केस की पीड़िता अपने परिवार और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. रास्ते में उसकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. 

तीन लोगों की मौके पर हुई थी मौत
रायबरेली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार ड्राइवर, पीड़िता की मां और पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए. 


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!