November 25, 2024

दुर्ग जिला में छह पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई , बिलासपुर के पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे

बिलासपुर. दुर्ग जिला में एक साथ छह पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई। इसके विरोध में राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के पटवारी सोमवार को काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। जिलाध्यक्ष सीपत पटवारी देव कश्यप ने बताया कि दुर्ग जिला में एक साथ छह पटवारियो का निलंबन आदेश जारी किया जाना दुर्भावनावश प्रतीत होता है। जिससे पटवारियों में रोष व्याप्त है। प्रांतीय निर्णयानुसार पूरे प्रांत में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। राजस्व विभाग की नींव कहे जाने वाली निचले स्तर के कर्मचारी जो दिन रात राजस्व विभाग के काम में लगे रहते है। विभागीय कार्य के साथ साथ गैर विभागीय कार्य भी विभाग द्वारा समय समय पर सौंपी जाती है। जिसका भी पालन पटवारी अपने कर्तव्य समझकर पूर्ण करते है। उसके बावजूद भी हमारे राजस्व विभाग के ऊपरी स्तर के अधिकारी हमारी कार्यों को अनदेखा करते हुए हमेशा निलंबन के लिए बहाने दूढ़ते रहते है, जिससे पटवारी भय रहित होकर कार्य कर रहे है।

ज्यादा दबाव में कार्य किए जाने के परिणाम स्वरूप कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पटवारी में रोष व्याप्त है। एक साथ अनको कार्य विभाग द्वारा सौंपी जाती है। जैसा कि आबादी ड्रोन सर्वे, जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर घर सर्वे, आफिस में न्यायालय से प्राप्त प्रतिवेदन बनाना, मौका जांच, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल साइन, नामांतरण बटवारा फौती के साथ साथ शिविर लगाकर कार्य करवाते हैं। इतने कार्य करने के बावजूद भी पटवारियों के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता और हमेशा प्रताड़ना सहन करना पड़ता है। जिसके कारण जिला संघ बिलासपुर के सभी तहसील के पटवारी एक दिन सोमवार को अपने कार्यालय में काली पट्टी लगाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कार्य करेंगे।

निलंबन वापस लेने की मांग
जिला पटवारी संघ ने दुर्ग के पटवारियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की जा रही है। ड्यूटी के दौरान पटवारियों पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाते हैं। बिना जांच करे अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करना न्यायोचित नहीं है। इससे पटवारी सुरक्षित नहीं रहेंगे। पटवारी संघ इस मामले को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Next post गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा
error: Content is protected !!