March 6, 2023
बिना कोई कर लगाए जनता पर सर्वहारा वर्ग का बजट – अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा बजट छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के नारा गढ़बो छत्तीसगढ में सहायक सिद्ध होगा।2023-24 के लिए किसी भी प्रकार का कोई कर जनता पर नहीं लगाया गया है। वित्तीय वर्ष के लिए किसी प्रकार का कोई कर्ज भी सरकार नहीं ले रही है। राजस्व में 26% का अनुमान किया गया है। यह इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान भूपेश सरकार उत्पादकता पर जोर दे रही है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट हैं बजट में राज्य के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। माता कौशल्या के मंदिर से लेकर राम वन गमन पथ का नवनिर्माण हुआ जो देश विदेश पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ आने के लिए पर्यटकों को आमंत्रित कर रहा है।