March 14, 2023
ग्राम सेमरा में अखंड नवधा रामायण के शुभांरभ में शामिल हुए जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा
बिलासपुर . बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भजन मंडली भाग ले रही हैं और स्थानीय जन व जनप्रतिनिधि भी आयोजन में शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
इसी क्रम में बिलासपुर जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा इस अखंड नवधा रामायण के आयोजन में सम्मिलित हुए,उन्हें सर्वप्रथम समिति द्वारा गुलदस्ता व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सभापति ने अयोजन समिति की प्रशंसा करते शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा भगवान श्री रामचंद्र जी के पुरातन संस्कृति व सभ्यता के प्रतिक की इस समृद्ध परंपरा को हमेशा जीवंत रखने के प्रयास से आयोजित अखंड नवधा रामायण के अभूतपूर्व आयोजन में शामिल होकर मैं कृतार्थ हुआ साथ ही क्षेत्र व जनता की सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हुए श्री रामचंद्र जी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए उसी तरह जनकल्याण में आगे आकर युवाओं को अपना जीवन सफल बनाने की बात कही तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्य व अचार्य प्रसेन दूबे को इस अखंड नवधा रामायण के आयोजन के लिए उनकी प्रसंशा करते हुए भारतीय हिंदू संस्कृति को कायम रखने जिले के सबसे प्राचीन अखंड नवधा रामायण के आयोजन हर वर्ष कराने के लिए प्रोत्साहित किया उनके द्वारा अखंड नवधा रामायण धार्मिक आयोजन के लिए हर तरह से संभव सहयोग करने की बात कहीं।