कोतवाली पुलिस नेकिया हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार

बिलासपुर. प्रार्थी मंगल लोनिया निवासी फोकटपारा कतियापारा थाना सिटी कोतावाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.10.2022 को आरोपियान तना यादव, मानस, रविदास मानिकपुरी एवं अंकित रजक देर रात्रि बाजा बजाने की बात पर गाली गलौच धमकी देकर लोहे के राड, लकडी के बत्ता, प्लास्टिक पाईप से मारपीट कर आहत मंगल लोनिया एवं मोहल्ले की अन्य महिलाओ को चोट पहंुचाया गया था। प्रहलाद लोनिया की गंभीर चोट लगने से ईलाज के दौरान मौत हो गयी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 386/2022 धाराः-294,506,323,302,34 भादवि पंजीबव्द्ध कर आरोपी 01.रवि उर्फ गजनी मानिकपुरी पिता श्याम मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष साकिन महामाया तालाब के पास तिफरा बिलासपुर, 02.अंकित रजक पिता स्व. संतोष निर्मलकर उम्र 22 वर्ष निवासी दयालबंद नारियल कोठी मधुबर रोड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में 02 अन्य आरोपी संतोष यादव उर्फ तना एवं मानस गढेवाल उर्फ मलखान घटना दिनांक से फरार थे। मुखबिर सूचना मिली की आरोपी भीम देवांगन उर्फ निकेश देवांगन अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में निरीक्षक सिटी कोतवाली प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रकण के फरार आरोपी 01. संतोष यादव उर्फ तना पिता स्व. भाउराम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन कतियापारा कृष्णा गौशाला के पास थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर, 02 मानस गढेवाल उर्फ मलखान पिता भागवत गढेवाल उम्र 19 वर्ष साकिन शिव चौक कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर जो अटल आवास भाटागांव जिला रायपुर में छुपा हुआ था जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!