स्वस्थ मनुष्य में ही स्वस्थ विचार आते हैं-रामशरण
बिलासपुर. डी.पी. विप्र महाविद्यालय में दिन गुरूवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महापौर यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ब्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय, शेख नजरूद्दीन, सभापति नगर निगम बिलासपुर, विजय केशरवानी ग्रामीण अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, राजकुमार अग्रवाल वरिष्ठ सदस्य प्रशासन समिति डी.पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर, डाॅ. एम.एस. तंबोली प्रभारी प्राचार्य डी.पी. विप्र महाविद्यालय उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं एन.एस.एस. के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य द्वारा कया गया।
श्री रामशरण यादव ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों की साल भर की अपनी प्रतिभा और विचारों को प्रस्तुत करने के लिए आयोजित होता है। जिससे उनकी कार्यक्षमता का उत्त्रोत्तर विकास होता है। साथ ही समाज को नशा मुक्त करने के लिए सबको एकजुट होकर जागरूक रहने की बात की। शेख नजरूद्दीन ने अपने संबोधन में बताया कि हमारे विचार भले ही अलग-अलग हो पर आपस में हममें सौहार्दयता बनी रहे। ऐसा मेें सबसे कामना करता हूं। श्री विजय पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नवपरिवर्तन का बिगुल नौजवानों के द्वारा ही किया जाता है। साथ ही उन्होंने पं. रामनारायण शुक्ल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अमूल्य एवं अविस्मरणीय योगदान दिया है। श्री राजकुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब हमारे द्वारा समाज को कुछ विशेष दिया जाये। इस तरह की सोच लेकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। महाविद्यालय को नैक से ए ग्रेड प्राप्त करने के कारण हमारी और भी चुनौतियां बढ़ गई है। जिसका सामना हम सब मिलकर पूर्ण आत्मविश्वास के साथ करेंगे। डाॅ. एम.एस. तंबोली ने कहा कि वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में उत्साह पैदा करता है कारण कि, छात्रों को साल भर के किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पारितोष प्रदान किया जाता है। छात्र संघ की ओर विभांशु अवस्थी ने स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय में होने वाली गतिविधियोें के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित साईनेक्स मिलेनियम प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोकगताओं, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं एवं परीक्षा परिणामों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. ए. श्रीराम को नैक में अहम भूमिका के लिए पुरूस्कृत किया गया। साथ ही महाविद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक का अवार्ड प्रो. सपना मिश्रा सहा. प्राध्यापक भौतिकी विभाग एवं प्रो. यूपेश कुमार एन.एस. कार्यक्रम अधिकारी को प्रदान किया गया
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रिचा हाण्डा एवं आभार प्रदर्शन निधि साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर अविनाश सेठी, लक्की यादव, वीरेन्द्र साहू, जित्तू ठाकुर, गोविन्द सेठी, शिवा गेंदले, आशीष चतुर्वेदी चित्रकांत निरडवार, परिवेश दीवान, विकास सिंह, उमेश साहू, बृजेश बोले, बलराम जायसवाल, हिमेश साहू, मनोज मेंसराम, अरूण नथानी, यश मिरानी, सुरेन्द्र अहिरवार, सचिन सूर्या, सन सूर्या, नीरज गोस्वामी, विक्रान्त श्रीवास्तव, प्रवीण देवांगन, यजूर तिवारी, प्राध्यापक डाॅ. संजय तिवारी, डाॅ. मनीष तिवारी, डाॅ. विवेक अंबलकर, डाॅ. एम.एल. जायसवाल, डाॅ. आशीष शर्मा, डाॅ. सुषमा शर्मा, डाॅ. रश्मि शर्मा, डाॅ. आभा तिवारी, प्रो. किरण दुबे, प्रो. ए.श्रीराम, प्रो. जयंत राय, प्रो. निधिष चैबे, प्रो. विश्वास विक्टर, प्रो. अरूण कुमार, प्रो. रूपेन्द्र कुमार, प्रो. ज्योति तिवारी, प्रो. आभा वाजपेयी सगराम चंद्रवंशी एवं एनसी.सी., एन.एस.एस. एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।