सीपत ब्लाक अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कीर्तन मरावी तथा प्रदीप साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त
बिलासपुर. कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप पाटिल के अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि – के रूप में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जी, विशिष्ट अतिथि -चित्रकान्त श्रीवास जी उपाध्यक्ष केशकल्प आयोग छः ग शासन ,रामनारायण राठौर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि,हरमेंद्रशुक्ला जी,डॉ चंद्रशेखर खूंटे जी महेतराम सिंगरौल जी शहरअध्यक्ष,एनल घृतलहरे जी अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष,कमलेश लावहात्रे जी,ख़ुशहाल वाधवानी जी, राकेश साहू जी ब्लाक अध्यक्ष,रितेश साहू जी मीडिया प्रभारी, श्रीमती शेख तहरिमा जी,राजेन्द्र वर्मा जी के उपस्थित मे- कल दिनांक 17/03/2023 को सीपत हरदाडीह में संगठन के पदाधिकारियों का आगमन हुआ,जहां सीपत ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में श्री कीर्तन मरावी जी को तथा उपाध्यक्ष प्रदीप साहू जी को नियुक्ति दी गयी जिनमे मुख्य रूप से , सचिव रवि यादव, नंद कुमार सेवादास महंत महामंत्री, किशोर दिनकर, कृष्ण कुमार राठौर कोषाध्यक्ष, शत्रुघ्न मरावी सदस्य, जीवन पटेल सदस्य रामप्रसाद, अमित यादव, संतोष सिदार, प्रकाश साहू, कपूर सिह, खगेस्वर पटेल, संतोष श्रीवास, देव प्रसाद को नियुक्ति पत्र दिया गया साथ उनके द्वारा चुने गए ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया,श्री दिलीप पाटिल के आगमन से उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया,पाटिल ने मंच को संबोधित करतें हुए कहा की हम सब कांग्रेस परिवार को मजबूत करनें की दिशा में काम करेंगे जनसेवा भाव से झुग्गी बस्तियों की रहवासियों की मदद करेंगे एवं छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने का भूमिका निभाएंगे,मान्य मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एक किसान सेवक है और छत्तीसगढ़िया जनहितैषी है,उनके नेतृत्व से आज छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्थिक सामाजिक स्तर पर श्रेष्ठ है,उनके ही उदश्यो का हम समस्त कांग्रेस परिवार परिपालन करेंगे और गढ़बों नवा छत्तीसगढ़ का विस्तार करेंगे,
उपस्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हरमेंद्र शुक्ला जी ने मंच संबोधन किया तथा कहा हमारा उद्देश्य है की संगठन मजबूत करना तथा कांग्रेस के नीतियों पर चलना l खुशहाल वाधवानी जी ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको अपना हक देती है झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ.चंद्रशेखर खूंटे जी ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री जी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं तथा कांग्रेस की सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में बनेगी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खुशहाल वाधवानी जी,कमलेश लावहात्रे मुनी खान जी पंन्धी ,सहस राम साहू हरदाडीह सरपंच, रामचंद्र यादव एरमसाही सरपंच ,अभिषेक शुक्ला, अमन शुक्ला, भगीरथी पोर्ते घनश्याम नेताम, बलराम जगत नवागांव सरपंच,सुनील सोनवानी, खगेश्वर पटेल गणेश साहू पुरुषोत्तम साहू, परदेशी साहू, आदि उपस्थित थे.