March 20, 2023
बिल्हा में महुआ शराब बेचते दो महिलाएं पकड़ाई
बिलासपुर . पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठीत कर बिल्हा में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धड पकड हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। कि दिनांक 19.03.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम उमरिया व केसला के कुछ व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहे है। जिस पर थाना बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी 1. हीराबाई राजपूत पति नंद कुमार राजपूत उम्र 30 वर्ष ग्राम उमरिया थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की बाल्टी में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1500रुपये व बिक्री रकम ₹50 2. राजकुमारी सतनामी पति श्री कुमार सतनामी उम्र 40 वर्ष ग्राम केसला थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से 5-5 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जैरीकैन में कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹2000 बिक्री रकम ₹160 को जप्त कर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा – 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे उनि रामचंद्र साहू, सउनि धमेंद्र यादव आरक्षक – संतोष मरकाम, सचिन नामदेव, मनीष सिंह, गोवर्धन शर्मा, प्रहलाद जोशी, महिला आरक्षण वृंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।