November 26, 2024

अ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ण की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2017 पत्रकार सुरक्षा समिति के मंच में कहा उसे पूरा किया
रायपुर/बिलासपुर. अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की मांग स्मपूर्ण भारत में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए लेकर भारत के राज्यो में संघर्ष कर रहा ही हैं जिसकी एक सफलता आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया दिनाक 22 मार्च को विधानसभा में पेश कर पारित किया जो आज देश का पहला राज्य बन गया ।
*पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया (पटेल) , राष्ट्रीय महासचिव महफूज खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश परिहार,नितिन सिन्हा* ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया और अन्य राज्यो के मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है की अब समय आ गया ही की देश के चौथे स्तंभ को और मजबूत करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जायेगा ।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2017 में बिलासपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अधिवेशन में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे जिसमे उन्होंने कहा था कि यदि आने वाले विधानसभा में हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में लागू किया जायेगा और चौथा स्तंभ स्वतंत्र होकर अपने कार्य को कर सकेगा और उन्होंने जो कहा था आज 22मार्च को सरकार के रूप में कानून पारित कर दिया जिसका छत्तीसगढ़ के पत्रकारों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता है सरकार द्वारा बनाया गया कानून में कुछ बातो को एमिटमेंट् कराने की जरूरत भी जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया जायेगा और उसे दुरस्त कराने का संगठन प्रयास करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विश्व जल दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली
Next post राजीव गांधी चौक से मगरपारा चौक तक बनाया जा रहा है दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ 
error: Content is protected !!