March 23, 2023
सांसद अरूण साव ने एलायंस एयर के मुख्य कार्यापालन अधिकारी से की मुलाकात
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरूण साव ने एलायंस एयर के मुख्य कार्यापालन अधिकारी विनित सूद एवं उप-महाप्रबंधक वाणिज्य रंजन कुमार दत्ता से मुलाकात कर बिलासपुर हवाई सेवा में विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा किया। इस दौरान दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा प्रारंभ कराने, हैदराबाद, भुवनेश्वर आदि शहरों के लिए भी विमान सेवा प्रारंभ कराने की मांग किए साथ ही श्री साव ने इंदौर की फ्लाईट का ग्रीष्मकालिन समय-सारिणी जारी न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उस पर आवश्यक कार्यवाही करने कहा। अधिकारीगण ने हवाई सेवा के विस्तार के लिए हर संभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया।