November 24, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के घंसौर, ब्रजराजनगर एवं बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा   

बिलासपुर .  रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के घंसौर ब्रजराजनगर एवं बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशनों में कुछ गाड़ियो का ठहराव की सुविधा दी जा रही है । गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का घंसौर स्टेशन में, 18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस एवं 12833/12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर एवं बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशनों में, 22865/22866 कुर्ला-पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस,12809/12810 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, 20813/20814 पूरी-जोधपुर-पुर एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन, 18020/18030 शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस एवं 12879/12880भुवनेश्वर-कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं* ।
      दिनांक 25 मार्च, 2023 को रीवा से चलने वाली गाड़ी 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस घंसौर स्टेशन 00.41 बजे पहुचकर 00.43 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 26 मार्च, 2023 को इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का घंसौर रेलवे स्टेशन में 00.18 बजे पहुचकर 00.20 बजे रवाना होगी ।
                   दिनांक 24 मार्च, 2023 को पूरी से चलने वाली गाड़ी 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 10.58 बजे पहुचकर 11.00 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 24 मार्च, 2023 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 12.23 बजे पहुचकर 12.25 बजे रवाना होगी ।
                   दिनांक 24 मार्च, 2023 को पूरी से चलने वाली गाड़ी 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बेलपाहाड़ स्टेशन 11.09 बजे पहुचकर 11.11बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 24 मार्च, 2023 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन में 12.06 बजे पहुचकर 12.08 बजे रवाना होगी ।
                दिनांक 24 मार्च, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 07.50 बजे पहुचकर 07.52 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 24 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 04.38 बजे पहुचकर 04.40 बजे रवाना होगी ।
              दिनांक 24 मार्च, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस बेलपाहाड़ स्टेशन 08.01 बजे पहुचकर 08.03 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 24 मार्च, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन में 04.27 बजे पहुचकर 04.29 बजे रवाना होगी ।
                दिनांक 24 मार्च, 2023 को शालीमार से चलने वाली गाड़ी 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस बेलपाहाड़ स्टेशन 01.09 बजे पहुचकर 01.11 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 24 मार्च, 2023 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन में 01.04 बजे पहुचकर 01.06 बजे रवाना होगी ।
                  दिनांक 27 मार्च, 2023 को भुवनेश्वर से चलने वाली गाड़ी 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस बेलपाहाड़ स्टेशन 14.20 बजे पहुचकर 14.22 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 25 मार्च, 2023 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला-भूनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन में 22.55 बजे पहुचकर 22.57 बजे रवाना होगी ।
                   दिनांक 28 मार्च, 2023 को पूरी से चलने वाली गाड़ी 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 14.09 बजे पहुचकर 14.11 बजे रवाना होगी ।  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 30 मार्च, 2023 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 23.10 बजे पहुचकर 23.12 बजे रवाना होगी ।
                   दिनांक 24 मार्च, 2023 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 03.43 बजे पहुचकर 03.45 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 24 मार्च, 2023 को मुंबई से चलने वाली गाड़ी 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 21.21 बजे पहुचकर 21.23 बजे रवाना होगी ।
                   दिनांक 29 मार्च, 2023 को पूरी से चलने वाली गाड़ी 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 00.46 बजे पहुचकर 00.48 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 25 मार्च, 2023 को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 00.24 बजे पहुचकर 00.26 बजे रवाना होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मेयर रामशरण ने चेट्रीचंड्र पर निकली शोभायात्रा का किया स्वागत
Next post हिंदू नववर्ष में निकली भव्य शोभायात्रा का  करोना चौक में हुआ भव्य स्वागत
error: Content is protected !!