मुंगेली में एनएसयूआई ने किया मोदी का पुतला दहन

मुंगेली।एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देशानुसार एवं मुंगेली जिला प्रभारी अर्पित केशरवानी की उपस्थिति में NSUI जिलाध्यक्ष मितेश चंद्राकर  के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया . अर्पित केशरवानी ने कहा की हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी  को संसद की सदस्यता से निष्कासित किया गया  ये जो तानाशाही सरकार है आदरणीय राहुल गांधी  से डरी हुई है लगातार राहुल गांधी जी ने अडानी के मामले को  सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करके रखा यही वजह है की यह भाजपा को प्रतीत है आने वाले चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा राहुल गांधी जी  भारत जोड़ो यात्रा कर के लोगो के दिलो तक पहुंच चुके है आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला महासचिव सोनू मनहर,अंसफ खान,प्रकाश दुबे ,अनिरुद्ध तिवारी,महादेव दिवाकर,जिला सचिव जायकीचंद बंजारे,आदि,राकेश मरकाम,राकेश नवरंग,संजू,नरेन्द,अंशु निषाद,सनी कोशले,रविन्द्र बंजारे साथीगण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!